Homeहिमाचल26 को मुंडखर और 28 को कोट में आयोजित होंगे जागरुकता शिविर।

26 को मुंडखर और 28 को कोट में आयोजित होंगे जागरुकता शिविर।

डीसी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कानूनी विशेषज्ञ देंगे कई महत्वपूर्ण जानकारियां
हमीरपुर 24 सितंबर। आम लोगों को नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम-1955 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के विभिन्न प्रावधानों से अवगत करवाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 26 सितंबर को गांव मुंडखर और 28 सितंबर को गांव कोट में जागरुकता शिविर आयोजित करने जा रहा है।
जिला कल्याण अधिकारी राकेश पुरी ने बताया कि 26 सितंबर को भोरंज उपमंडल के गांव मुंडखर के कपिल मुनि आश्रम में सुबह साढे 11 बजे जागरुकता शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 28 सितंबर को हमीरपुर के निकटवर्ती गांव कोट में भी सुबह साढे 11 बजे जागरुकता शिविर आयोजित किया जाएगा।
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि इन दोनों शिविरों में उपायुक्त हेमराज बैरवा और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कानूनी विशेषज्ञ लोगों को नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम-1955 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे।
जिला कल्याण अधिकारी ने दोनों क्षेत्रों के लोगों से इन जागरुकता शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!