बाबा सिद्धचानो दुःख निवारण संस्था ने रुथानी के रत्न चंद को दी 5300 रूपए की सहायता राशी।
हमीरपुर जिला की जानी मानी समाजसेवी संस्था बाबा सिद्ध चानो दुःख निवारण द्ववारा गाँव रुथानी डाकघर टॉउन भराड़ी जिला हमीरपुर के रत्न चंद को उनकी दवाइयों के लिए 5300 रुपये को सहायता राशि प्रदान की। इस मौके पर रतन चंद के साथ संस्था के प्रधान अजय कुमार , सचिव रमेल सिंह मौजूद रहे।
इस मौके पर संस्था के प्रधान अजय कुमार ने कहा कि हमारी सस्था का गठन ही असहाय को सहारा देना है और कोई भी असहाय ब्यक्ति हमसे सम्पर्क कर सकता है साथ ही हमारे कार्यलय आघार ,जिला हमीरपुर में आकर हमसे सम्पर्क कर सकता है।