हिमाचल में 2 सितंबर तक मौसम खराब, भूस्खलन से 31 सड़कें बंद।

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को येलो अलर्ट के बीच बारिश का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में दिन भर रूक-रूक कर वर्षा होती रही। मौसम विभाग ने आगामी दो सितंबर तक मौसम के खराब रहने का अनुमान जताया है।

विभाग ने अगले 24 घंटों में मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने से सड़क व बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार सोमवार को प्रदेश में 31 सड़कें और सात टांसफार्मर बंद रहे। मंडी जिला में 15, चंबा में 12 और कांगड़ा व सोलन में दो-दो सड़कें भूस्खलन से बाधित रहीं।

मंडी जिला में छह और चंबा जिला में एक टांसफार्मर ठप रहने से लोगों को बिजली किल्लत का सामना करना पड़ा। बिलासपुर और मंडी जिलों में दो-दो पशुशालाएं ध्वस्त हुई। प्राधिकरण की रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार रात और सोमवार को प्रदेश में वर्षा जनित हादसों में चार लोगों की मौत हुई , जबकि दो घायल हुए है।

बीते 24 घंटों के दौरान मलरौं में सर्वाधिक 74 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा हमीरपुर में 67, नैना देवी में 64, घुमारवीं में 54, नालागढ़ में 53, नगरोटा सूरियां में 49, बिजाई व राजगढ़ में 43-43, बंगाणा में 37, गुलेर में 32, गोहर में 27, बरठीं व झंडुता में 25-25, गग्गल में 24, बरठीं में 23, उना जिला के रामपुर में 21, जोगेंद्रनगर में 19, बलद्वारा में 14, अर्की में 13, डल्हौजी में 12, काहू, धर्मशाला, नाहन व घमरूर में 11-11 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।