सप्लायर बनकर शातिर ने उद्योगपति को लगाया 8.46 लाख का चूना

जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान में प्रथम इण्डस्ट्रीज बरोटीवाला के मालिक पवन पाण्डे ने बताया कि मोबाइल पर मैसेज व एलएलपी सप्लायर के रूप में अपना परिचय दिया और साथ में व्यापार करने का सुझाव रखा।
.

उन्होंने अपनी कंपनी का नाम “श्री इण्टर प्राइजेज” बताया जोकि वर्धमान सोसायटी यूनिवर्सिटी रोड राजकोट के समीप है। शातिरों ने फोन किया और कहा कि एलएलपी मैटेरियल मिलेगा व पेमेंट भी एडवांस करनी होगी। जिसके बाद शातिरों के झांसे में आकर उद्योगपति ने चैक से 8 लाख 46 हजार 400 रुपये RTGS द्वारा खाते में डाल दिए। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो माल मिला और न ही पेमेंट वापिस मिली।

एसएचओ श्याम लाल ने बताया कि उद्योगपति से ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी हिरासत में होगें और राशि को रिकवर किया जाएगा।