हमीरपुर सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल में जिला स्तर पर आयोजित चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में
हिम अकादमी के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया l जिसमें जूनियर वर्ग से अर्जुन आर्य
ने मैथ ओलंपियाड में प्रथम स्थान एवं आर्यन शर्मा कक्षा आठवीं एक्टिविटी कॉर्नर में तृतीय
स्थान प्राप्त किया राज्य स्तर के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । रितविक वर्धन
कक्षा आठवीं का सर्वे रिपोर्ट में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ। सीनियर वर्ग में कक्षा 12वीं
के राहुल चाड़क एक्टिविटी कॉर्नर में प्रथम स्थान एवं कक्षा बारहवीं से अच्युत कृष्णा एवं
महक ने क्विज प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं से आस्था ने मैथ
ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इरा कक्षा दसवीं से एक्टिविटी कॉर्नर में द्वितीय
स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में राहुल चाड़क और आस्था का चयन राज्य स्तर के लिए
हुआ है। आज विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर विद्यार्थियों को सम्मानित
किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधन से निदेशक इंजीनियर श्री पंकज लखनपाल को
प्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार, समन्वयक श्रीमती शशिबाला, श्रीमती कंचन लखनपाल एवं
मनीषा मारवाह उपस्थित रही। विद्यालय प्रबंधन से निदेशक इंजीनियर श्री पंकज लखनपाल
ने सभी विज्ञान संकाय के अध्यापकों एवं उत्कृष्ट सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए
भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।