Homeहिमाचलकलश यात्रा के साथ बाग चौकी कुठेडा़ में भागवत पुराण कथा का...

कलश यात्रा के साथ बाग चौकी कुठेडा़ में भागवत पुराण कथा का शुभारंभ !

कलश यात्रा के साथ बाग चौकी कुठेडा़ में भागवत पुराण कथा का शुभारंभ !

कुठेडा़ हमीरपुर 18,अक्तूबर (रांगडा़ जी) जिला हमीरपुर के ग्राम पंचायत कुठेडा़ गांव बाग चौकी में पीपल पेड़ के पास में श्रीमद्भागवत पुराण कथा का शुभारंभ हुआ ! इसमें आचार्य कथा वाचक पंडित जनक राज शर्मा जी ने रात दिनों तक श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा सुनाएंगे ! शुक्रवार सुबह महिलाओं ने कलश यात्रा का आयोजन किया ! इसमें गांव के बावड़ी-कुंए से पानी भरकर बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली,जो पंचवटी शिव मंदिर कुठेडा़ बाज़ार तक पहुंची ! इसके बाद कलश की स्थापना की गई !
कथा के पहले दिन आचार्य कथा वाचक पंडित जनक राज शर्मा जी ने श्रीमद् देवी भागवत पुराण के महात्म्य के विषय में बताया ! उन्होंने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत पुराण सभी शास्त्रों तथा धार्मिक ग्रंथों में महान है ! इसके सामने बड़े-बड़े तीर्थ और व्रत नगण्य हैं ! इस पुराण के सुनने से पाप सूखे वन की भांति जलकर नष्ट हो जाते हैं, जिससे मनुष्य को शोक,क्लेश,दुख आदि नहीं भोगने पड़ते ! जिस प्रकार सूर्य के प्रकाश के सामने अंधकार छंट जाता है,उसी प्रकार भागवत पुराण के श्रवण से मनुष्य के सभी कष्ट,व्याधियां और संकोच समाप्त हो जाते हैं ! कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा ! 24 अक्तूबर को पूर्णाहुति होगी और भंडारे का आयोजन किया जाएगा ! मुख्य शास्त्री श्री राम शर्मा जी के अलावा राज कुमार शर्मा,पृथ्वी चन्द शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा,पंडित सुशील शर्मा,अशोक शर्मा, विनोद शर्मा,शशि शर्मा,अंकुश शर्मा,पंडित अमर नाथ संदीप शर्मा,विजय कुमार शर्मा के अलावा क्लेश की मातृ शक्ति अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे !
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!