हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा के जिला परिषद मेंबर पवन कुमार जो कि पिछले कई वर्षों से लगातार भोरंज की जनता के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं और आपको बता दें कि वह आजाद प्रत्याशी के रूप में भोरंज विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं आजकल पवन कुमार की बात करें तो पवन कुमार आपदा के चलते लगातार भोरंज विधानसभा की जनता के बीच अपनी सेवाएं और लोगों का दुख दर्द बांट रहे हैं। आपको बता दें कि पवन कुमार किसी भी राजनीतिक परिवार से संबंध नहीं रखते लेकिन फिर भी वह किसी राजनीतिक पार्टी के हाथ के बिना लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए पवन कुमार ने बताया कि वह लगातार पिछले कई वर्षों से लोगों के बीच है और लोग ही उनका कर्म और धर्म है भोरंज विधानसभा मेरा घर है और मैं अपने घर की सेवा के लिए जो मेरे से बन पड़ेगा वो करूंगा।