नालागढ़ में बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम पर फर्जी समान बेचने पर बड़ी कार्यवाही।

प्रदेश के सबसे बड़े ओद्योगिक क्षेत्र बीबीआरएन में कंपनियोंं के नाम से फर्जी तौर पर प्रोडक्ट बेचे जाने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने चौंकीवाला मेंं छापेमारी की और कई कंपनियोंं के नकली उत्पाद बरामद किए। पुलिस ने कॉपी राईट एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चौंकीवाला मे अलग अलग कंपनियों के नकली प्रोडक्ट बनाने का सामने आए मामले के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए आरोपी को धर दबोचा है। टाटा फील्ड स्टाफ की और से पुलिस मेंं शिकायत की गई कि चौंकीवाला में टाटा कंपनी के जाली उत्पाद बनाकर आपूर्ति की जा रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चौंकीवाला मे छापेमारी की और मौके से भारी मात्रा में अलग अलग कंपनियों के फेक प्रोडक्ट बरामद किए है।

वहीं, डीएसपी अमित यादव ने बताया कि चौंकीवाला में छापेमारी के दौरान फर्जी उत्पाद हारपिक की 626 बोतल, डाबर गुलाब जल की 774 बोतल, पतंजलि सरसों के तेल की 177 बोतल और 279 किलोग्राम नकली टाटा नमक बरामद किया है। उन्होने कहा कि वहां पर नकली उत्पादो की पैंकिंग की जाती थी। उन्होने कहा कि आरोपी के खिलाफ कॉपी राईट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।