पुलिस पेपर लीक मामले में बड़े अधिकारी एवं नेता संलिप्त।

प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच ठंडी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। इस मामले में अब तक 80 लोगों से ज्यादा पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन सरकार की नाकामी के चलते अभी तक इसका असली मास्टरमाइंड गिरफ्तार नहीं किया गया। जो सरकार की जांच पर सवालिया निशान खड़े करता है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने सरकार की जांच पर सवाल खड़े किए हैं।

आपको बता दें कि मामले में रोजाना 8 से 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है, लेकिन असली मास्टरमाइंड अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। ऐसा लगता है इसमें किसी बड़े अधिकारी और नेता की संलिप्तता है जिसके चलते सरकार बड़ी मछली पर हाथ डालने से बच रही है। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि 2000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को पेपर बेचा गया है।