Bihar – अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद सेना भर्ती रद्द, अब 28 नवंबर को होगी बहाली
पटना: पटना के दानापुर में 17 नवंबर से आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह फैसला अभ्यर्थियों द्वारा उत्पन्न की गई भीड़ और हंगामे के कारण लिया गया। दरअसल, भर्ती स्थल पर 30,000 अभ्यर्थी पहुंच गए थे, जबकि ग्राउंड की क्षमता केवल 2,000 लोगों की थी। अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए दानापुर कैंट में भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। अब यह भर्ती 28 नवंबर से राज्यभर में जिलावार आयोजित की जाएगी।
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 नवंबर से पूरे बिहार में जिलेवार भर्ती की जाएगी। पहले राज्य के सभी जिलों से अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसके कारण भारी भीड़ जमा हो गई थी और भर्ती प्रक्रिया में काफी परेशानियां हो रही थीं। दरअसल, दानापुर में टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के पांचवे दिन अभ्यर्थियों का हंगामा देखने को मिला। सैनिक चौक स्थित करियप्पा ग्राउंड में प्रवेश नहीं मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बेकाबू होने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल, सैन्य अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पूरे बिहार से लगभग 25,000 से 30,000 अभ्यर्थी पहुंचे थे, जबकि ग्राउंड की क्षमता केवल 1,500 से 2,000 लोगों की थी। जैसे ही अभ्यर्थियों को ग्राउंड के भीतर भेजा गया, बाकी की भीड़ बाहर हंगामा करने लगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। दानापुर सीडीपीओ दिव्या शक्ति, सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस, एसडीपीओ-1 भानु प्रताप सिंह, बीडीओ विभेष आनंद, सीओ चंदन कुमार समेत कई थानों की पुलिस हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची।