HomeIPR विशेषांकसड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत‌।

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत‌।

बिलासपुर _15 फरवरी 2024, जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में एक सड़क हादसा पेश आया है। जहां डैहर-बरमाणा फोरलेन पुल पर एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान विपिन उम्र 36 वर्ष निवासी गसौड़ जुखाला जि़ला बिलासपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, विपिन बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान डैहर-बरमाणा फोरलेन पुल पर पहुंचते ही अचानक उसकी बाइक खराब ट्रक से टकरा गई। हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया। हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल सुंदरनगर में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!