बिलासपुर _आखिरकार बाबा का चेला साधु ही निकला हत्यारा।

रामपाल शर्मा बिलासपुर घुमारवीं- जिला के बिलासपुर घुमारवीं के भराड़ी थाना की ग्राम पंचायत पटेर के तहत हुई साधु की हत्या गला घोंटकर की गई थी, इस हत्या की बारदात को अंजाम बीती रात 8 मई को दिया गया था। आखिरकार बाबा का उसका चेला साधु ही हत्यारा निकला। हत्या का मुख्य कारण साधु शराब के नशे में था और उसने आरोपी को गाली गलौज मुख्य कारण था और इनमें लड़ाई के साथ धक्के के कारण साधु नीचे गिर कर बेहोश हो गया उसी दौरान उसका गला घोट दिया गया, उसके पश्चात मृतक साधु को बोरी में डालकर झाड़ियों में साइड फेंक दिया, और हत्या करने के बाद आरोपी साधु मोके से भाग गया था, आरोपी का नाम ओमगिरी है, और यह यूपी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, ओमगिरी ने साधु रुद्रगिरी की हत्या की उसके बाद वह रुद्रगिरी की कार लेकर रात करीब 11 बजे मोके से भाग निकला‌,
यह गाड़ी लेठवीं व दधोल के सीसीटीवी कैमरों में देखी गई , इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को राजस्थान के एक मंदिर से गिरफ्तार किया, और चोरी हुई कार भी बरामद कर ली गई l