कसोहल- मोरसिधी -डीहर रोड़ मसौर मोड़ (कुठेडा) मार्ग जोकि मसौर मोड़ के समीप भूस्खलन होने से चार महीनों से बंद था,आज बड़ी गाड़ियों के लिए बहाल कर दिया गया है। हिमाचल परिवहन निगम की एच० आर० टी० सी० बस आज अपने रूट पर सुचारू रूप से चल पड़ी है।
आम जनता में प्रियांका शर्मा, विनय कुमार, रिंकू, काशी राम शर्मा,दीपा राम वशिष्ठ, सुरेश कुमार, राकेश शर्मा ने लोक निर्माण विभाग कुठेडा एस० डी० ओ०, और आर० एम० ओ० बिलासपुर,व बस स्टैंड घुमारवी के स्टाफ का धन्यवाद किया।