बिलासपुर घुमारवीं _19 मार्च 2024, बिलासपुर में नलवाड़ी मेले के पहले संस्कृतिक संध्या में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जिला वासियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप गीत मेरा वोट मेरी ड्यूटी को रात 8:00 बजे लॉन्च किया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने दी। उन्होंने कहा कि जिला स्वीप नोडल अधिकारी हेमंत नेगी के देख रेख में वॉइस ऑफ पंजाब के विजेता गौरव कोंडल ने ’मेरा वोट मेरी ड्यूटी’ गीत को गाया है। जबकि इस गाने को लिखने और निर्देशन में बिलासपुर कॉलेज में संगीत के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोहर लाल शर्मा की अहम भूमिका रही है।
इस वीडियो में हिमाचली मुंडा के नाम से मशहूर श्याम, भजन गायन के क्षेत्र में मशहूर अभिषेक सोनी, राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित फूला चंदेल, राम लाल पाठक, यंग सेंसेशन प्रिंस कपिल, अक्षय शर्मा, दाक्षी सेन सहित बिलासपुर कॉलेज के दर्जनों लड़के लड़कियां वीडियो में जिला वासियों से शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते नजर आएंगे।