बिलासपुर में NH-205 पर कार से चरस की बड़ी खेप बरामद, कुल्लू के 2 व्यक्ति गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस की सदर थाना टीम ने यातायात चैकिंग के दौरान आल्टो कार सवार कुल्लू निवासी दो लोगों सेे चरस पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर के गेट के बाहर एनएच-205 पर पुलिस टीम यातायात चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक आल्टो कार घाघस से बिलासपुर की तरफ आई। पुलिस टीम ने कार को जांच के लिए रोका और कार चालक से गाड़ी के कागजात पेश करने के लिए कहा। इस दौरान कार चालक हड़बड़ा गया। कार चालक के साथ एक और व्यक्ति भी साथ वाली सीट पर बैठा था।

पुलिस पूछताछ के दौरान यह व्यक्ति सीट के आगे रखे एक कैरी बैग को अपने पैर से पीछे की तरफ धकेलने लगा तथा काफी घबराया हुआ था। पुलिस के अनुसार जब इस कैरी बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 1 किलो 46 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान कार चालक बुद्धि सिंह (33) निवासी तहसील व थाना बंजार जिला कुल्लू व प्रेम चंद (27) निवासी थाना बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सदर में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।