बिलासपुर: विश्व शक्तिपीठ श्री नैना देवी में कल से शुरू हो रहें अष्टमी मेले।

बिलासपुर घुमारवीं: 28 जुलाई 2022 कल से शुरू हो रहे श्रावण अष्टमी मेला के दृष्टिगत श्री नैना देवी जी मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा । जेब कतरों पर नकेल कसने के लिए सादा पहरावे में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ।इसके लिए आज पुलिस और होमगार्ड केे जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुलिस बल तैनात कर दिया गया है

महिला पुलिस बल भी तैनात की गई है इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए इस बार काफी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं ।अगर मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती है तो श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे ग्रुपों में मंदिर भेजा जाएगा।
और यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए 4-5-6 सेक्टर से यात्रियों को छोटे-छोटे जत्थों
में मंदिर भेजा जाएगा ताकि सुव्यवस्था बनी रहे और श्रद्धालुओं को आराम से माता के दर्शन हो सके
सभी श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वह पुलिस कर्मियों के द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार ही चलें अपनी यात्रा करें और पुलिस उनकी सहायता हेतु हमेशा तत्पर है।