बिलासपुर:बिलासपुर पुलिस ने अंकित हत्याकांड मामले में चार गिरफ्तार एक ही परिवार के है तीन पुरूष व एक महिला!

बिलासपुर घुमारवीं:23 जुलाई 2022  समोह गांव में हुए अंकित हत्याकांड मामले में एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफतार किया है। जिनमें तीन पुरूष व एक महिला शामिल है। पुलिस ने इसके अलावा घर की तलाशी के दौरान एक कमरे से दराट, कुल्हाडी, बडा चाकू व अन्य तेजधार हथियार भी बरामद किया है। वहां पर कुछ खून के निशान भी मिले है।  पुलिस द्धारा गठित एसआईटी की दो टीमें जांच कर रही है।  अंकित कुमार 14 जुलाई से लापता चल रहा था। लेकिन इसके अभिभावकों ने 19 जुलाई को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। 21 जुलाई को पुलिस को किसी ने घर के समीप एक बोरी में शव होने की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बंद बोरी में पडे शव की जांच करने के लिए मंडी से  फोरेसिंक टीम बुलाई। इस बोरी में शव का निचला हिस्सा ही  मिला था। वहीं उसके कुछ देर बाद किसी अन्य व्यक्ति ने बरोहा के पास इसी तरह बोरी के बारे में सूचना दी। जिस पर फोरेसिंक टीम ने उस बोरी मेें पडे गले सडे शव की जांच की तो वह किसी जानवर के पाए गए। गत 22 जुलाई को पुलिस को घर की विपरीत दिशा में करीब 300 मीटर की दूरी पर अंकित के शव का उपरी हिस्सा बंद बोरी में मिला।
पुलिस द्धारा शनिवार को शव का पोस्ट मार्टम बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में करवाया। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। जिसके तहत दो टीमे गठित की गई । इनमें से सबूत जुटाने के लिए गठित एएसपी अमित कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने अंकित के परिजनों के शक के आधार पर साथ लगते घर की तलाशी ली तो पुलिस को उस घर के एक कमरे से दराट, कुल्हाडी, बडा चाकू व अन्य तेजधार हथियार भी बरामद किया। वहां पर कुछ खून के निशान भी मिले है। जिसमें पुलिस ने एक ही परिवार के लोगों से गहनता से पूछताछ की । उसी आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस को आशंका है कि अंकित की हत्या में इन चार लोगों की मुख्य  भूमिका रही होगी। पुलिस को आंशका है कि इस मामले में और लोग भी शामिल हो सकते है।