प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर-रुद्रपुर रेलवे लाइन किनारे होता हुआ उक्त किशोर खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रामपुर से रुद्रपुर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस आ गई। किशोर के मूक बधिर होने के कारण उसे ट्रेन का हार्न नहीं सुनाई दिया तथा किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।स्थानीय रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एके शर्मा ने मेमो भेजकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस टीम मौके पर पहुंची उससे पहले ही किशोर का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया।