घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमरपुर गांव में एक व्यक्ति को घर से चिट्टे व चरस सहित काबू किया है। एसआईयू टीम ने आरोपी से 3.82 ग्राम चिट्टा व 91.57 ग्राम चरस बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस की SIU टीम शनिवार रात को गश्त पर थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि अमरपुर गांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है। सूचना मिलने पर जब टीम व्यक्ति के घर पहुंची। पुलिस को देख आरोपी घबरा गया और घर से भाग गया। पुलिस टीम ने जब घर की तलाशी ली, तो आरोपी की पत्नी कोई वस्तु छत पर छुपाने की कोशिश कर रही थी।
टीम प्रभारी नरेंद्र कौंडल की नजर महिला पर पड़ गई। छानबीन पर घर 3.82 ग्राम चिट्टा व 91.57 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने महिला व उसके पति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। महिला को गिरफ्तार किया गया है जबकि पति फरार हो गया।
प्रभारी नरेंद्र कौंडल ने बताया कि आरोपी के घर पर अवैध शराब बरामद होने की सूचना मिली थी, लेकिन घर में चिट्टा और चरस बरामद हुआ। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।