बिलासपुर – कार खाई में गिरी, युवती समेत तीन की मौतl

बिलासपुर घुमारवीं _ 22 जुलाई 2023, बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर शनिवार सुबह स्वारघाट के समीप धारकांशी में सुबह साढ़े चार बजे दिल्ली नंबर DL. 3.CCT 5266 की कार गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। सभी नोएडा दिल्ली निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर करीब 500 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।