बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में रिमझिम बारिश, सुबह से ही जमकर बारिश के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाएं।

बिलासपुर घुमारवीं:24 मई 2022 हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हो रही हैl राजधानी शिमला में सुबह से बारिश का दौर जारी है।बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आई और लोग ठंड से अपने घरों में ही दुबके रहे।

वहीं आज जिला बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है।
जिसके चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। मौसम विभाग ने आज शाम तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।
प्रदेश में आज भारी बारिश और ओलावृष्टि और तेज हवाओं को चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई थी।
सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही, जिससे तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है।
प्रदेश में आगामी चार दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान मध्यवर्ती और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। जिसके कारण बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आई और ठंड लगने से ज्यादातर लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। ज्यादातर बारिश का फायदा किसान भाईयों को है जिन्होंने सब्जियां लगाई हुई है, सब्जियों के लिए बारिश संजीवनी है।