बिलासपुर: तेज़ बारिश होने से कमलेश कुमार का मकान भूस्खलन की चपेट में आने से खतरा मंडराने का खौफ।

बिलासपुर घुमारवीं:25 जुलाई 2022 विधानसभा चुनाव क्षेत्र बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुठेडा, के तहत एक लिंक रोड घल्याणा से राजकीय माध्यमिक पाठशाला को सड़क जाती है। यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निकाली गई सड़क काफी समय पहले निकाली गई थी। कुछ महीने पहले सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू किया गया ।
जिसके कारण सड़क का कटान होने से लोगों की ज़मीन को खतरा पैदा हो गया ।
बरसात का मौसम होने के कारण ज़मीन से भूस्खलन होने का खतरा दिन प्रति दिन मंडराने लगा है।
कहीं हमारी ज़मीन नीचे ना पहुंच जाएं।
सुनील कुमार ने बताया कि हमारा मकान सड़क के नीचे होने के कारण सारा सड़क और नाले का पानी मकान पर पड़ रहा है। जिससे मकान को खतरा पैदा हो रहा है।
आपको बता दें कि रविवार रात हुई तेज़ बारिश से कमलेश कुमार और लोभी का मकान भूस्खलन की चपेट में आने से खतरा मंडराने लगा है। कहीं मकान नीचे ना पहुंच जाएं।

इस बारे में बलवीर सिंह, अनिल कुमार, सुनील कुमार, कमलेश कुमार, लोभी राम ने
लोक निर्माण विभाग कुठेडा से मांग की है कि अति शीघ्र हमारी जमीन पर जहां पर ज़रूरत हो वहां पर डंगा लगाया जाएं।