बिलासपुर: ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित मोरसिंधी के किसानों ने सुना माननीय प्रधानमंत्री महोदय का क्रांतिकारी इफको नैनों यूरिया के बारे में राष्ट्र को संबोधित का सीधा लाइव प्रसारण।

बिलासपुर घुमारवीं: 30 मई 2022 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 28 मई 2022 को भारत के सहकारिता मंत्री-श्री अमित शाह की उपस्थिति में कलोल गुजरात में भारत के पहले इफको नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन किया। इसका सीधा लाइव प्रसारण जिला बिलासपुर की सहकारी सहिमितियो में किसानों के लिए किया गया। माननीय प्रधान मंत्री महोदय ने क्रांतिकारी इफको नैनो यूरिया के बारे में राष्ट्र को संबोधित किया।माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि नैनो यूरिया तरल फसल की पैदावार बढ़ाने और पारंपरिक प्रिल्ड / ग्रेन्युलर यूरिया के कारण होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को कम करके किसानों की आय में सुधार करने में इसकी अहम् भूमिका होगी। इसी उपलक्ष पर समस्त भारत समेत हिमाचल प्रदेश में भी विभिन स्थानों पर किसान सभाओं का आयोजन भी किया गया और इसमें मुख्या रूप से ग्राम कृषि सेवा सहकारी समितियों की भागीदारी रही । इन सभाओं के आयोजन के अंतर्गत किसानो को इस नवीनतम उत्पाद के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई की कैसे नैनो यूरिया की मदद से देश में पारंपरिक प्रिल्ड / ग्रेन्युलर यूरिया पर दी जाने वाली सब्सिडी की बचत होगी। माननीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने भी इफको नैनो यूरिया के आविष्कार के लिए इफको की सराहना की एवम किसानों से इसका अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी ताकि ग्रेनुलर यूरिया की खपत कम की जा सके। इस मौके पर सोसायटी के सचिव पंकज कुमार, प्रधान श्री रमेश चौहान, ध्यान सिंह चौहान,व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।