बिलासपुर- दो युवकों के सीर खड्ड में डूबने की आशंका,सीर खड्ड में युवकों के कपड़े और जूते मिलने से क्षेत्र में सनसनी l

बिलासपुर घुमारवीं- 17 अगस्त, बिलासपुर जिले में झंडूता पुलिस थाना के तहत दो युवकों के सीर खड्ड में डूबने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से युवकों की तलाश की जा रही है। ग्राम पंचायत गालियां तुंगड़ी गांव के निशांत कुमार पुत्र प्यारे लाल (18) और अमन कुमार पुत्र कश्मीर सिंह (16) मंगलवार दोपहर बाद करीब दो बजे सीर खड्ड में नहाने उतर गए। शाम को जब तक घर नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें तलाश करना शुरू किया। किसी ग्रामीण ने परिजनों को बताया कि दो लड़के सीर खड्ड की ओर गए हैं। सीर खड्ड किनारे युवकों के कपड़े और जूते, चप्पल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पता चलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

अंधेरा होने और सीर खड्ड का बहाव तेज होने के कारण युवकों की तलाश करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि पानी के बहाव को दूसरी ओर करने के लिए जेसीबी और पोकलेन की मदद ली गई। प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच गया है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि तुंगड़ी गांव से दो युवकों के डूबने की आशंका है। पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से तलाश कर रहा है। निशांत कुमार आईटीआई बरठीं में ट्रेनिंग कर रहा है, और अमन कुमार गांव जोल पलाखी कुठेड़ा अपने ननिहाल तुंगड़ी में रहता है और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुनहानी में पढ़ता है।