बिलासपुर जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के उपतहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत हटवाड़ के गांव कठलग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस थाना भराड़ी के तहत हटवाड़ पंचायत के एक प्रतिनिधि ने शव को पेड़ से लटके हुए देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र मुरारी गांव नरैणी, तहसील व थाना-बिलारी, जिला-बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने अपनी टीशर्ट को फंदा बनाकर आत्महत्या की है। पुलिस थाना भराड़ी से टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने फारेसिंक टीम को भी बुला लिया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस दोनों पहलूओं पर नजर रखकर कार्रवाई कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है।