बिलासपुर घुमारवीं:21 जुलाई 2022 जिला बिलासपुर के झंडूता उपमण्डल के समोह गांव में युवक का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर दो अलग-अलग हिस्सों में मिला है।
बता दें कि अंकित कुमार यह युवक पोलटेक्निकल कॉलेज कलोल में पड़ता था और 14 तारीख को अपने घर से कॉलेज के लिए चला गया था । और वहां पर रहता था। जब परिजनों का काफी दिनों तक सम्पर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने 19 तारीख को पुलिस थाना झंडूता में शिकायत दर्ज करवाई थी।समोह क्षेत्र से लापता हुए 21 साल के एक युवक का शव विभित्स हाल में मिला,आज सुबह घर के नजदीक दो हिस्सों में युवक का शव ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना उन्होंने परिजनों तथा पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई जारी कर दी है। इस बारे में परिजनों तथा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।