बिलासपुर- संस्कृति संध्या में गुग्गा जाहरवीर मंदिर डीहर में साक्षात सांप ने दर्शन दिए, लोकगायिका ब्रह्मी देवी (छोटी गभरी ) ने दी प्रस्तुति।

बिलासपुर घुमारवीं -21 अगस्त, ग्राम पंचायत मोरसिंधी में गुग्गा जाहरवीर मंदिर डीहर में पहली बार एक दिवसीय संस्कृति संध्या का आयोजन किया गया। संस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रात्रि प्रोगाम में मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री सुनील शर्मा  ने शिरकत की।
जिला बिलासपुर घुमारवीं की मशहूर लोकगायिका ब्रह्मी देवी जिन्हें छोटी गऺभरी के नाम से जाना जाता है। गुग्गा मंदिर डीहर में  संस्कृति प्रोगाम में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत  गुग्गा जाहरवीर की महिमा का गुणगान किया गया उसने बाद गायिका ब्रह्मी देवी ने मेले जाना कालका रे, और मोर मुकुट सर कानन कुण्डल, आदि गाने गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के महसूर साउंड सूर्य साउंड घुमारवीं से  गुग्गा जाहरवीर मंदिर डीहर में   संस्कृति संध्या में चार चांद लगाए।
 इस अवसर पर महासचिव राहुल चौहान जी ने कहा कि हर साल गुग्गा जाहरवीर मंदिर में एक दिवसीय संस्कृति कार्यक्रम और मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर समीति के प्रधान प्रेम लाल, सुनील चौहान,मदन लाल गर्ग,देशराज गर्ग, विजय पाल,विशनदास, कमलजीत,अच्छर पाल, रिंकू शर्मा, आदि गणमान्य लोग प्रोगाम में उपस्थित रहे।