बिलासपुर- मुख्यामंत्री आदर्श राजकीय वशिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेडा में अंडर -14 छात्र की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभl

बिलासपुर घुमारवीं-19 अगस्त, उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा में घुमारवीं खंड-1 के अंडर-14 छात्र की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्ज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का आगाज किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को शोल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 26 स्कूलों के करीब 365 छात्र खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। जैसे कि बैलमैनटन, बॉलीबॉल,खोखो, कब्बड्डी,कुस्तीया खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रधान ज्योति प्रकाश ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है। खेलों से हमारा शारीरिक व मानशिक विकास होता है, जिससे तन-मन दोनों फिट रहते हैं। हमे खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। ऐसी खेलों से ही बच्चो अच्छे संस्कार और अनुशासन सीखते है। इस अवसर  समस्त पंचायत और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।