बिलासपुर घुमारवीं: 20 अप्रैल 2022 लदरौर के साथ लगते दशमल चौक में ऊना नेरचौक सुपर हाईवे पर बुधवार सुबह 8:45 के करीब दोनों कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। दोनों कार सवारों को गंभीर चोटें आई हैं। इस दर्दनाक हादसे में दोनों कारों पड़खच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार जाहू से लदरौर की तरफ जा रही दूल्हे की गाड़ी दशमल चौक से 100 मीटर दूर लदरौर की तरफ से आ रही गाड़ी से जा टकराई।
लदरौर की तरफ से आ रही गाड़ी को एक स्कूल अध्यापक चला रहा था।जैसे ही उसने कार को लिंक रोड़ की तरफ घुमाया, तो दूसरी तरफ से आ रही दूल्हे की कार उसके साथ टकरा गई।ऐसे में दूल्हे की कार के एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि कार में बैठे दूल्हे व दुल्हन को जरूर चोंटे आई हैं।उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। दूसरे कार चालक को भोटा अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे हमीरपुर अस्पताल रैफर कर दिया है। भोरंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।