बिलासपुर घुमारवीं : 20 जून 2022 हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर के बेटे नितिन शर्मा ने लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। नितिन शर्मा बिलासपुर जिले की जेजवीं पंचायत के डोहग गांव के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन राजकुमार शर्मा और शर्मीला शर्मा के घर जन्में नितिन ने लेफ्टिनेंट बनकर माता-पिता और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
नितिन शर्मा का कहना है कि वह बचपन से ही सेना में भर्ती होना चाहते थे। उन्हें यह प्रेरणा पिता को सैन्य वर्दी में देखकर मिली थी।
नितिन शर्मा ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की और पढ़ाई पूरी करने के साथ ही पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा पास की और चयन एनडीए में हुआ।
तीन वर्ष के प्रशिक्षण के पश्चात भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में एक साल का प्रशिक्षण लेकर 11 जून को कमीशन पास किया। अब नितिन शर्मा सिख रेजिमेंट में सेवाएं देंगे।