बिलासपुर घुमारवीं -21 सितम्बर 2023,जिला बिलासपुर घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत कुठेडा में बाड़ू देव भेल मेले का आयोजन बडी धूमधाम से किया गया। भेल मेले में दुकानों में लोगों की काफी भीड़ रही। मेले में रेडिमेड कपड़ों, मिष्ठान, मनियारी, बर्तनों, झूलें और अन्य दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। मेले में लगे झूलों का बच्चों ने खूब आनन्द लिया।
मेले में लगी दुकानों में खरीददारी के लिए भारी संख्या में भीड़ लगी रही।
बाड़ू देव भेल मेले में बहुत सी पंचायतो के लोग भेल मेला देखने आते है जैसे कि ग्राम पंचायत तल्याणा, पटेर, कोठी , लद्दा,मोरसिंधी, कुठेडा सहित बहुत सी पंचायतों के लोग मेले में खूब खरीददारी की।
हालांकि मेला समाप्त होने पर भी दुकानदार दो-तीन दिन तक मेला परिसर में दुकानें लगाए रखेंते है।