बिलासपुर:एन एच 103 दधोल पुल के नीचे लगा कचरे का ढेर, यह पुल एशिया में स्ट्रक्चर और डिजाइन के आधार पर दूसरे नम्बर पर।

बिलासपुर घुमारवीं: 19 मई 2022 देश में जहां सरकार स्वच्छता अभियान को कारगर बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें इस बात से कोई सरोकार नही है ऐसा ही कार्य ऐसे लोगों के कारण ग्राम पंचायत दधोल के अंतर्गत डबल लेन एन एच 103 पर दधोल के पास बने नए पुल के नीचे कचरे का ढेर लग गया है यू तो विभाग की तरफ से कहा जाता है की यह पुल एशिया में स्ट्रक्चर और डिजाइन के आधार दूसरे नंबर का पुल है और इसे बनाया भी इसी तर्ज पर गया है लेकिन आते जाते गाड़ियों से कचरा फैंकने बालो ने इसकी सुंदरता गंदा कर दिया है इस पुल से गुजरने वाले गाड़ी के अंदर ही कई बार पुराना सामान बची हुई सब्जी खाना आदि फैंक देते हैं लेकिन पुल के नीचे पानी न होने के कारण सारा कचरा खुले में गिरता है जो बाद में वातावरण में दुर्गंध फैलाता एच है इसके अतिरिक्त घरों में हवन शादी के बाद बची सामग्री को भी पुल से नीचे फेंक देते है स्थानीय निवासी अगर उन्हें इस काम से रोकते हैं तो कुछ लोग झगड़े पर उतारू हो जाते हैं स्थानीय निवासी सुरेश भारद्वाज ,राज कुमार शर्मा, कमल, प्रकाश चंद सुनील कुमार टेक चंद ने इस बारे स्थानीय पंचायत से मांग की है की इस समस्या का हल करवाया जाए
ग्राम पंचायत दधोल के उप प्रधान ने कहा कि पुल पर पंचायत की तरफ से बोर्ड लगवाया जायेगा अगर कोई यहां  गंदगी फेंकता पकड़ा जाता है इसके खिलाफ करवाई की जाएगी