बिलासपुर – बाजार में बिकने से पहले पुलिस ने पकड़ी सरकारी राशन की खेप, सोसायटी के सचिव सहित 2 गिरफ्तार।

जिला बिलासपुर की पंजाब सीमा के साथ लगते पुलिस थाना कोट कहलूर में सरकारी सोसायटी में मिलने वाले सस्ते राशन को पड़ोसी राज्य पंजाब में बेचने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सरकार द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग के माध्यम से जनता को कम मूल्यों पर जो राशन की सप्लाई प्रदान की जाती है उस सप्लाई की करीब 90 बोरी चावल सोसायटी के सचिव द्वारा बेचने की तैयारी की जा रही थी लेकिन पुलिस ने ऐनमौके पर यह माल पकड़ लिया।

सरकारी सोसायटी के स्टोर से चावल की ये खेप एक टैम्पो में डाल कर भेजी गई थी जोकि एक व्यक्ति के घर में उतारी जा रही थी। सोसायटी के सचिव द्वारा इस सरकारी राशन को अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए बेचा जा रहा था। इस टैम्पो में 40 बोरी सीलबंद थीं जबकि 50 बोरियों को खोल दिया गया था ताकि इन्हें तुरन्त दूसरी बोरियों में पलटी किया जा सके। एसएचओ कोट कहलूर गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में सोसायटी के सचिव तथा जिस व्यक्ति के घर में इस राशन की खेप को उतारा जा रहा था, दोनों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है।