बिलासपुर घुमारवीं:04 अप्रैल 2022 उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मोरसिधी सड़क मार्ग पर मोरसिंधी- लडडा और प्याऊ मोड़, कसोहल – बेला मोड़ पर डंगे तो लगाए गए पर उक्त डगों को विभाग के ठेकेदार द्वारा फिलिंग करना भूल गया है।
बताते चलें कि घुमारवीं वाया ,पटटा,कसोहल, मोरसिधी सड़क मार्ग पर लगभग तीन- चार महीने पहले विभागीय के ठेकेदार द्वारा चिन्हित स्थानों पर डंगे लगवाएं गए थे, लगभग तीन- चार महीने बीत जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा इन डगों कि फीलिंग नहीं करवाई गई।
जिस कारण वाहन चालकों को किसी भी हादसे का डर लगा रहता है। सड़क किनारे लगे डगों के करण बनी खाई में कोई भी वाहन गिर सकता है।
और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ऐसा ही मामला मोरसिधी सड़क मार्ग के मोरसिंधी- लडडा, पुली के पास लगें एक डंगे का है।
पिछले महीने मार्च की यह घटना है कि मोरसिंधी लडडा, पुली के साथ लगें डांगे में एक स्कूटरी सवार के गिर जाने से स्कूटरी सवार को गम्भीर चोटें लगी।
आम जनता लोक निर्माण विभाग कुठेडा के अधिकारियों से मांग कि है कि जल्द से जल्द सभी डगों की फीलिंग के कार्य को पूरा करवाया जाए।