बिलासपुर: संस्कृतिक संख्या में पंजाब ऑफ बाइंस गौरव कौंडल ने लोगों को खूब नचाया, और राखी गौतम ने मंच पर हिंदी पंजाबी और पहाड़ी गानों पर खूब धमाल मचाया।

बिलासपुर घुमारवीं: 09 मई 2022 उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मोरसिंघी में चल रहे मेले के दौरान रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रात्रि प्रोग्राम में ब्यापार मंडल के प्रधान राकेश चौपड़ा मुख्यातिथि पहुंचाये । सबसे पहले उन्होंने ज्योत प्रज्जवलित करके से कार्यक्रम की सुरात की उन्होंने कहा कि ऐसे मेलो से भाई चारा बढ़ता है ।और गांव में छुपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है । ऐसे कार्यक्रमो में हमे सब प्रकार की राजनीति छोड़ कर इस प्रोग्रामो को बढ़ावा देना चाहिये ताकि पिछड़ती हुई हमारी संस्कृति को और निखारा जा रखे।

इसके बाद महिला मंडल गतोल ने अपनी पस्तुति की और महिला मंडल डीहर ने नृत्य पेश कर खूब बहा बही लूटी उसके शनवी ,महक ओर गोरिया ने डाँस कर लोगो का दिल जीत लिया, उसके रात के स्टार कलाकारा राखी गौतम ने मंच पर आते ही हिंदी पंजाबी और पहाड़ी गाने गा कर खुब धमाल मचाई।
उन्होंने दिल दीवाना बिन सजना के,यार मेरा तितलियां,हुस्न पहाड़ों का,एक अधिया पिलाई दे रे, चलाओ ना नैनो से बान रे , इना बड़ीया जो तड़का, गराई दिया लंबदा,सिटी बजाय आख मारे लड़का,कोठे ते आ माहिया,सावन में लग गयी आग ,ढोल बाजे ढम,लग जा गले के फिर,ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं गा कर लोगो का काफी मनोरंजन किया।

उसके बाद पंजाब ऑफ बाईस गौरव कौंडल ने लोगो को खूब नचाया उन्होंने ,जिथे मर्जी बांगा पहना ले मित्रा दा नाम चलदा ,धोबन पानियों जो जांदी ,डीजे बाले बाबु मेरा गान बजादे, झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में , दिल ऐसे लगा मेरे रस्ते कसम मेरी पहले नजर । रोहड़ू जाना मेरी अमीये रोहड़ू जाना। पानी री टंकी , झुमके झुमके ,गुड़ नाल इश्क मिला,आँखा आँखा बिच कुछ कह गई,चीटा तेरा चोला,नीरू चली घुमदी गाने गा कर कर समस्त लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया

इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजित आरती ज्योलर मोरसिंघी अभिषेक सोनी द्वारा किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल की महशूर साउंड सूर्य साउंड घुमारवीं ने भी मेले में चार चाँद लगाये।
उन्होंने दिल दीवाना बिन सजना के,यार मेरा तितलियां,हुस्न पहाड़ों का,एक अधिया पिलाई दे रे, चलाओ ना नैनो से बान रे , इना बड़ीया जो तड़का, गराई दिया लंबदा,सिटी बजाय आख मारे लड़का,कोठे ते आ माहिया,सावन में लग गयी आग ,ढोल बाजे ढम,लग जा गले के फिर,ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं गा कर लोगो का काफी मनोरंजन किया।

उसके बाद पंजाब ऑफ बाईस गौरव कौंडल ने लोगो को खूब नचाया उन्होंने ,जिथे मर्जी बांगा पहना ले मित्रा दा नाम चलदा ,धोबन पानियों जो जांदी ,डीजे बाले बाबु मेरा गान बजादे, झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में , दिल ऐसे लगा मेरे रस्ते कसम मेरी पहले नजर । रोहड़ू जाना मेरी अमीये रोहड़ू जाना। पानी री टंकी , झुमके झुमके ,गुड़ नाल इश्क मिला,आँखा आँखा बिच कुछ कह गई,चीटा तेरा चोला,नीरू चली घुमदी गाने गा कर कर समस्त लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया

इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजित आरती ज्योलर मोरसिंघी अभिषेक सोनी द्वारा किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल की महशूर साउंड सूर्य साउंड घुमारवीं ने भी मेले में चार चाँद लगाये।

इस मौके ग्राम पंचायत मोरसिंघी प्रधान अमर सिंह धीमान,उप प्रधान अनिल कुमार,मेला कमेटी प्रधान राहुल चौहान, रमेश गर्ग, भगत राम,के आर रतन, शहजाद,प्रकाश चौहान, इंद्र सिंहावलोकन,बी डी शर्मा,भाग सिंह, प्यार सिंह,अच्छर सिंह, रोशन लाल धीमान,राम पाल शर्मा,सजीव कुमार, अरूण शर्मा, आदि लोग शामिल थे।