बिलासपुर घुमारवीं:13 मई 2022 उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मोरसिंधी में चल रहे तीन दिवसीय नलवाडी मेलें के समापन पर कमेटी ने एक विशाल दंगल का आयोजन करवाया गया । नलवाडी मेलें के कमेटी के प्रधान राहुल चौहान की अध्यक्षता में सुबह ग्यारह बजे मोरसिंधी बाजार से मोरसिंधी पंचायत भवन छिज स्थान तक शोभायात्रा निकाली गई।इसमें मेला कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों और जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।छिज ग्राउंड में पूजा अर्चना के साथ गांव की महिलाओं ने छिज स्थान की परिक्रमा ली।मोरसिंधी नलवाडी मेलें में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली,राजस्थान, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, सहित अन्य राज्यों के पहलवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
नलवाडी मेलें की बड़ी माली के लिए बड़ा मुकबला संदीप तलवंडी और सरकार मनसुख के बीच हुआं, जिसमे संदीप तलवंडी विजय हुएं।
छोटी माली पवन पानीपत और पंडित रहिया के बीच हुई। जिसमे पवन विजेता रहें।
सीधी कुस्ती में सरदार लाली पंजाब –
और सचिन चंडीगढ़ के बीच हुआं। इसमें लाली सरदार विजेता रहें।
बड़ी स्पेशल कुस्ती सोनू कांगड़ा सुनील जीरकपुर के बीच हुई। इसमें कांगड़ा के सोनू विजेता रहें।अंडर 14 में उदय कुमार और नमन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमे उदय विजेता रहें।नलवाडी मेलें के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि घुमारवीं विधानसभा चुनाव क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश धर्मानी जी ने शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता पहलवानों को गुर्ज व धन राशि देकर सम्मानित किया।विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक श्री तिलक राज शर्मा भी मौजूद रहे।आरती ज्वेलर मोरसिंधी के अभिषेक सोनी ने फाइनल में विजेता पहलवान को अपनी तरफ से गुर्ज भेंट किया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत मोरसिधी के प्रधान अमर सिंह धीमान,। पप्रधान अनिल कुमार, नलवाडी मेला कमेटी के प्रधान राहुल चौहान,भगत राम,केआर रत्न, सीता राम, शहजाद चौहान, प्रकाश चौहान, प्यार सिंह चौहान, अभिषेक सोनी, बाबू राम, संजीव,बीडी शर्मा, इन्द्र राम शर्मा,अच्छर सिंह, रोशन लाल धीमान, सुरेश कुमार, ब्रह्मदत्त शर्मा, रिंकू शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।