बिलासपुर घुमारवीं- 08 अगस्त सब डिवीजन घुमारवीं डिपो का अब भगवान ही मालिक है ना तो सरकार कोई ध्यान दे रही है और ना निगम प्रबंधन द्वारा जनता की सुनी जा रही है l हालत यह है कि लोकल रूटों के साथ-साथ अब लॉन्ग रूटों की बसों ने भी हाँफना शुरू कर दिया है l
आज सोमवार को लोकल रूट पर चलने वाली बस सुबह 8:40 के समय मटयाल से घुमारवीं जा रही एचआरटीसी की बस कैंची मोड़ बछड़ी में खराब हो गई।
जिसके कारण सवारियों और स्कूल के बच्चों को पैदल ही स्कूल जाना पड़ा। ना ही सब डिवीजन घुमारवीं ने एच आर टी सी की दुसरी बस भी नहीं भेजी।
इससे चार दिन पहले लम्बे रूट पर चलने वाली एच आर टी सी की बस चंडीगढ़ से मटयाल जा रही बिलासपुर डिपो की बस बछड़ी में खराब हो
गई l बस खराब होने के चलते आधा घंटा जाम लगा रहा।
आए दिन बसें लिंक रोड पर बसे खराब होकर विभाग की दशा बयान करी है l बसें खराब होने के चलते सवारियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में परेशानियों का समाना करना पड़ा। आम जनता ने कहा कि आए दिन एचआरटीसी की बसें जगह-जगह खराब हो रही हैं। इसके चलते उन्हें अपने गंतव्यों तक पहुंचने में काफी देरी हो रही है। एक तरफ सरकार की ओर से नई बसों को भेजने की बात कही जा रही है।