हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज झंडा चढ़ाने की रस्म और सुबह की आरती के साथ माताजी के श्रावण अष्टमी मेला बड़ी धूम-धाम के साथ शुरू हो गया।17 अगस्त से शुरू हुआ यह मेला 10 दिन तक चलेगा जिसमें लाखोंं की संख्या में श्रद्धालु माताजी के दर्शनों के लिए पहुंचेगे और माता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। माता के मंदिर की सजावट इस बार भी पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं ने बखूबी की है और मंदिर पंजाब के कारीगरों के द्वारा बहुत ही बढ़िया तरीके से सजाया गया है। मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुलिस और प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार तैयारी पूरी कर ली है और चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु श्री नैना देवी में लंगर लगाए गए हैं। जहां पर श्रद्धालुओं को सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई है।