बिलासपुर: ग्राम पंचायत मोरसिधी नलवाडी मेलें की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में श्रुति शर्मा व काकू राम ठाकुर ने अपनी हाजरी लगवाई।

बिलासपुर घुमारवीं :10 मई 2022 उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मोरसिंघी मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया संस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रात्रि प्रोग्राम में मुख्यातिथि इंजीनियर प्रसोतम शर्मा ने शिकरत की। सबसे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मेला कमेटी ने उन्हें शोल टोपी दे कर समानित किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि चाये मनुष्य के जीवन मे कितनी भी परेशानिया हो उन्हें घबराना नही चहिये और उन्होंने उन्होंने बच्चों को कहा कि बच्चो को अपना गोल पर अपना ध्यान केंद्रित करते रहना चहिये जब तक मंजिल नही मिल जाती। जो व्यक्ति अपने गोल को केंद्रित कर लेता है वो हारी हुई बाजी भी जीत लेता है ।

वो चाहिये जिंदगी की जंग हो या खेल का मैदान आप अपने टारगेट पर नजर होनी चहिये तबी सफलता आपके कदम चूमती है। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता भी करवाई गई ।जिसमें मंडी और कजैल के बीच खेला गया जिसमे मंडी विजेता रहा विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 71 सौ रुपए ओर उपविजेता को 51 सौ रुपये ओर ट्रॉफी मुख्यातिथि द्वारा दी गई।

इसके बाद मोरसिंघी महिला मंडल की सदस्य ने लोकल गीत गा कर लोगो का मनोरंजन किया।इसके बाद छोटे छोटे बच्चो ने बेटी है अनमोल,और भून हत्या के ऊपर डांस के माद्यम से लोगो को सन्देश दिया और खूब तालियां बटोरी ,शालनी ने हो माँ तू कितनी भोली है,तेरी रास के कमर तूने पहली नजर मिलाई मजा आ गया, जीने के है चार दिन बाकी है बेकार दिन गानों से लोगो का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान छोटी छोटी बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

उसके बाद सांस्कृतिक संध्या के स्टार नाईट कलाकार हिमाचल की स्टार कलाकार श्रुति शर्मा आने से उसके आये बाहर , हाल पूछो दिलों का क्या है सनम, रेश्मा , चाहूंगा मैं तुझे शाम सेवेर , बहारों फूल बरसाओ और
लोगो को खूब मनोरंजन किया उसके बाद इस सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार काकू राम ठाकुर ने जैसे ही स्टेज पर अपनी हजरी लगाई पूरा स्टेज तालियों ओर सीटियों से गूंज गया। उन्होंने आते ही बड़ी दूर से आया हूँ प्यार का तोहफा लाया हूँ व भेडां तेरिया ओ नीलमा गाकर करी लेनी पहाड़ा दी सहर, हो नीलाम हमारे पहाड़ा दा दिल शिमला,हो तू मोहि अछरी ये , लछी लछी लोग ग्लांनदे की लछी मेरा नाम सजना,गाने गा कर, बोतल रह गई ठेके कोई नशा कराईदो,इन्हा बढ़िया जो तुड़का लगाना हो ठेकेदारनिये, पूरे पंडाल को झूमने पर विवश कर दिया।

इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजित आरती ज्योलर मोरसिंघी अभिषेक सोनी द्वारा किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल की महशूर साउंड सूर्य साउंड घुमारवीं ने भी मेले में चार चाँद लगाये और मंच संचालक जाबेद इकबाल ने अपनी आवाज से अपनी ओर आकर्षित किया।

इस मौके मोरसिंघी पंचायत प्रधान अमर सिंह धीमान,उप प्रधान अनिल कुमार, कुठेड़ा पंचायत प्रधान ज्योति प्रकास, मेला कमेटी प्रधान राहुल चौहान, भगत राम,के आर रतन, जगदीश ठाकुर, सहजाद,प्रकाश चौहान, इंद्र सिंह,बी डी शर्मा,भाग सिंह, प्यार सिंह, अबिषेक सोनी,सुरेश कुमार, बाबू राम,ब्रम्हा दत्त, अच्छर सिंह, रोशन लाल धीमान,राम पाल, सजीव आदि लोग शामिल थे।