बिलासपुर- बलसीना गांव के सुरेश का पैर खड्ड में फिसलने से मौत।

बिलासपुर घुमारवीं-29 सितंबर, जिला बिलासपुर के गांव बलसीना का है सुरेश कुमार। द्रुग खड्ड में दोस्तों के साथ मछलियां पकड़ने गया था। इसी दौरान सुरेश का पैर फिसल गया जिस कारण वह अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
बता दें कि सुरेश कुमार की पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।