बिलासपुर: सावन के पहले सोमवार के दिन बरसात की रिमझिम फुहारों से मौसम बदल जाने के कारण पौधारोपण के लिए अनुकूल माना जाता है।

बिलासपुर घुमारवीं: 18 जुलाई 2022  आज सावन के पहले सोमवार के साथ देंगे हरियाली की सौगात सावन महीने में बरसात की रिमझिम फुहारों से मौसम बदल जाता है। यह मौसम पौधारोपण के लिए अनुकूल माना जाता है। सावन मास के पहले सोमवार को ग्राम पंचायत मोरसिंधी गांव बछड़ी, मसधाण के सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा सफ़ेदा, शहतूत, व अन्य  विभिन्न किस्मों के पौधे रोपित कर धरा को हरियाली की सौगात दी ।
 एक पेड़ एक जिंदगी अभियान के तहत  पौधरोपण किया गया। यहां लगभग 30 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर  सुनील कुमार चौहान, संजू,मदन लाल, राहुल चौहान ने पौधरोपण किया गया। पौधे मानव जीवन का सहारा हैं। इसके साथ-साथ पर्यावरण शुद्धि में पौधों की अहम भूमिका है।