बिलासपुर: एक तरफ गर्मी की दुसरी ओर पीने के पानी की समस्या से परेशान हैं इस गांव के लोग।

बिलासपुर घुमारवीं:18 मई 2022 आबादी के लिहाज से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश भारत भी जल संकट से जूझ रहा है। यहां जल संकट की समस्या विकराल हो चुकी है। यही हाल है जिला बिलासपुर धुमारवी की ग्राम पंचायत मोरसिंधी, मसधाण गांव का कई महीनो से पानी नहीं आ रहा है मगर बहुत ही कम मात्रा में जलापूर्ति योजना की सप्लाई आ रही है।
पीने के पानी की कमी ने परेशानी और बढ़ गई है। पानी की समास्या लोगों को झेलनी पड़ रही है।

आईपीएच विभाग के द्वारा हैंड पम्प लगाए गए हैं उनमें भी पानी की समसया आ रही है ।

पानी बहुत कम मात्रा में आ रहा है। जिसके कारण लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी के लिए बड़ी कठिनाईयों का समाना करना पड़ रहा है

पीने के पानी की समस्या काफी समय से आ रही हैं। लेकिन आई पी एच विभाग जलापूर्ति की समास्या का समाधान नहीं कर पाई ।

यहां पर एक-दो पानी के हैंड़ पम्प भी हैं जोकि बहुत ही सख्त हो चुके हैं और उनका दवनान भी मुश्किल हो रहा है, पानी भी बहुत कम मात्रा से हैंडपंपों से निकल रहा है।
विभाग को भी कई वार इस बारे में फोन के माध्यम से भी सुचित किया हैं लेकिन विभाग नजर अंदाज कर रहा हैं । आम जनता ने आई पी एच विभाग से मांग कि हैं कि पीने के पानी की समस्या का हल अति शीघ्र किया जाए।