बिलासपुर- मोरसिंधी हैंडबॉल नर्सरी के तीन खिलाड़ी भारतीय पुरुष यूथ चैंपियनशिप टीम में चयनित।

बिलासपुर घुमारवीं-23 अगस्त जिला बिलासपुर उपमंडल घुमारवीं के मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की महिला खिलाड़ियों ने देश विदेश में विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेल कर मेडल जीते व नर्सरी, जिला व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। अब इन महिला खिलाड़ियों के साथ ही पुरुष खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर नर्सरी, जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कोच स्नेहलता ने बताया कि आगामी 20 अगस्त से 31 अगस्त तक बेहरीन में 9वीं एशियन पुरुष यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारतीय पुरुष यूथ टीम भी भाग लेने के लिए रवाना हो गई। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी के 3 खिलाड़ी भी भारतीय टीम में चयनित हुए है। आर्यन पटियाल, दीक्षांत, सौरभ शर्मा भारतीय पुरूष यूथ टीम में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये खिलाड़ी चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे।
मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने कहा कि नर्सरी के खिलाड़ियों आर्यन, दीक्षांत व सौरभ के भारतीय पुरुष यूथ चैंपियनशिप में भारतीय टीम में शामिल होने पर व खुश है व उन्हें पूरी उम्मीद है कि चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर नर्सरी, जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे।