बिलासपुर घुमारवीं_15 जून, जिला बिलासपुर में कार और सूमो वाहन के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचने के साथ ही एक वाहन के चालक को चोटें भी आई हैं।
बता दें कि, उपमंडल झंडूता की भगेड़-झंडूता सड़क पर दो वाहनों की टक्कर हो गई। हादसा बुधवार को दोपहर के समय हुआ। कार भगेड़ से झंडूता की ओर आ रही थी जबकि टाटा सूमो झंडूता से भगेड़ की ओर जा रही थी। कार चालक को मामूली चोट आई है। जानकारी के अनुसार, दोनों वाहन चालकों में आपस में समझौता हो गया।