ग्राम पंचायत टपरे और बधानी में मनाए बेटियों के जन्मोत्सव।

सीडीपीओ कार्यालय ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत किए आयोजन

हमीरपुर 06 जनवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत टपरे और ग्राम पंचायत बधानी में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत बेटी जन्मोत्सव आयोजित किए। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने की।
इस अवसर पर नवजात एवं नन्हीं कन्याओं की माताओं को बधाई देते हुए सुकन्या कुमारी ने कहा कि बेटियां समस्त समाज की धरोहर होती हैं। इनकी सुरक्षा, सही पोषण, शिक्षण, उत्थान और सशक्तिकरण की जिम्मेदारी सम्पूर्ण समुदाय की है। उन्होंने कहा कि हमें बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति सामाजिक पूर्वाग्रहों का कड़ा विरोध करना चाहिए।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक वृंदा देवी, सुषमा देवी, विक्रो देवी, बधानी के प्रधान विनोद कुमार, आशा कार्यकर्ता सुमना देवी, महिला मंडल प्रधान सिमरो देवी, वार्ड पंच सुमना कुमारी, अन्य महिलाएं और कन्याएं भी उपस्थित थीं।