भाजपा यूथ को बना रही है शिकार– लता पठानिया।

टिहरा( मण्डी)- पडल मैदान में 24 सितंबर को होने वाली रैली को लेकर धर्मपुर भाजपा ने कार्यकर्ताओं की बैठक की, जिसमें रजत ठाकुर ने ऐलान किया कि धर्मपुर से 5000 युवा रैली में भाग लेंगे ।उनके इस बयान का कड़ा विरोध करते हुए लता पठानिया ने कहा कि युवक किसी भी देश की रीढ़ की हड्डी होती है। युवा उस शक्ति का नाम है जो आसमान को छूने की क्षमता रखती है। समुद्र की लहरों को चीर डालती है । पर्वतों को लांघ जाती है । जिस उम्र में उनकी ऊर्जा का प्रयोग देश हित में होना चाहिए उस उम्र में उनका राजनीतिक शोषण किया जा रहा है । उन्हे भाजपा की रैली में भाग लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। भाजपा देश दुनिया को रैलियों के माध्यम से दिखाना चाह रही है, कि कैसे भारत में युवा शक्ति को कठपुतली बनाकर नचाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अगर भाजपा युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं करवा पा रही है । तो कम से कम उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ भी ना करें । वहीं उन्होंने युवा शक्ति से आह्वान किया कि युवा अपनी शक्ति को पहचाने और भाजपा के झूठे प्रलोभनओं में न आकर अपने सुनहरे भविष्य को मध्य नजर रखते हुए कार्य करें । उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि आने वाले विधानसभा चुनावों में धर्मपुर में कांग्रेस पार्टी सत्ता सीन हुई तो नवयुवकों के लिए ठोस नीतियों का निर्माण किया जाएगा ।युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे, मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। किसानों की दशा को सुधारने के लिए और एक साथ विकास करने के लिए नीतियां बनाई जाएंगी। ओ0 पी0एस की बहाली प्रमुखता के आधार पर की जाएगी।