भाजपा ने जीएसटी लगाकर गुलामी वाले वक्त के लगान को याद दिला दिया : जगजीत ठाकुर।

हमीरपुर संसदीय कॉन्ग्रेस प्रवक्ता जगजीत ठाकुर ने जारी बयान में कहा ,आम आदमी की हस्ती मिटाने शुरुआत है जीएसटी

हमीरपुर- देश की जनता पर जीएसटी का बोझ केंद्रीय भाजपा सरकार के मुगल और ब्रिटिशकाल तुल्य गुलामी के शासनकाल की याद दिला रहा है । यह बात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रवक्ता जगजीत ठाकुर ने अपने जन जागरण अभियान के तहत चौकी में लोगों को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने एक वो वक्त भी देखा है जब राष्ट्र के कुल उत्पादन का एक चौथाई हिस्सा भारत की ताकत थी, जिस बजह से भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था लेकिन ईस्ट इंडिया कम्पनी , छः सौ वर्ष मुगलों और तीन सौ अंग्रेजों के दमनकारी शासन ने भारत देश के वित्त एवं राजस्व पर एकाधिकार कर देश को पंगु बना दिया था आज भाजपा सरकार के इस शासनकाल में उस दौर को शायद फिर से दोहराना शुरू कर दिया है । उन्होंने कहा कि जीएसटी उस जमाने में आम बस्तुओं पर लगाये गए लगान की तरह की तरह लगाये जाने वाला ‘कर’ साबित हो रहा है ।जगजीत ठाकुर ने कहा कि देश की जनता ने यह कभी नही सोचा था कि उन्हें डीजल पेट्रोल , और अन्य तमाम आवश्यक बस्तुओं के बढ़ते दामों की तरह अब दूध ,दही ,लस्सी ,पनीर और खाद्य बस्तुओं के दामों पर जीएसटी भी देना पड़ेगा । जगजीत ठाकुर ने कहा भाजपा के अच्छे दिनों की परिभाषा अगर यही है तो आम आदमी के लिये आने वाला वक्त कैसा होगा यह सोचना भी शिहरन देता है । उन्होंने कहा कि वो वक्त भी पूंजीपतियों का था और आज का वक्त भी पूंजीपतियों का ही है । उन्होंने कहा कि देश को नीरव मोदी और मोहुल चौकसी जैसे कई देश के गुनहगारों को अभी भूल नही पाया है और साथ में 1 लाख 11हज़ार की कर्जमाफी जिसमे 72हज़ार करोड़ अकेले अडानी ग्रुप का है जैसे भाजपा की गोद में पलने वाले लोगों की फहरिस्त बहुत लंबी है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मानसिक कृतिघ्नता न केबल देश की एकता और अखंडता के लिए सही नही बल्कि एक आदमी की हालत पर जीएसटी एक नासूर बनकर चुभ रहा है । उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में बात हिमाचल सरकार की भी की जाये तो सामने आएगा की उनके इस कार्यकाल में प्रदेश की जनता बदतर हालात पर जीने को मजबूर हुई है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपना सारा कार्यकाल अपने आकाओं को मनाने में ही लगा दिया है । उन्होंने कहा कि राज्य की राजनीती में ये पहली बार देखा गया है कि अपनी नाकामियों को छुपाने की एवज में किसी मुख्यमंन्त्री ने अपनी जिम्मेदारियों से भाग कर अपने आकाओं से सामने घुटने टेके हों । जगजीत ठाकुर ने कहा कि भाजपा के इस कार्यकाल में प्रदेश में अगर कहीं विकास हुआ है तो सिर्फ मुख्यमंन्त्री और उनके चहेते मंत्री का गृहक्षेत्र ,हमीरपुर जिला खासकर हमीरपुर विधानसभा की अबकी बार तो सबसे अधिक घोर उपेक्षा देखने को मिली है । ठाकुर ने कहा कि भाजपा की विदाई और कांग्रेस पार्टी की सरकार के स्वागत के लिए प्रदेश की जनता बिलकुल तैयार बैठी है । इस मौके पर हमीरपुर इंटक के उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, इंटक के महासचिव पृथ्वीराज चंदेल, इंटक के ब्लॉक अध्यक्ष कश्मीर सिंह, मुख्तियार सिंह ,विक्रम सिंह ,बघेल सिंह ,पानो देवी, सुरेश कुमार, बनारसीदास ,प्यार चंद नीलम कुमारी ,आशा देवी ,इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे