मलेरकोटला : जिले में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। जानकारी मुताबिक सर्राफा बाजार के नजदीक भूमिगत गैस भंडार सीवरेज के अन्दर जमा होने के कारण अचानक ब्लास्ट हो गया। अचानक सीवरेज गैस के कारण बलास्ट हो गया। जिससे ढक्कन उछाला और सीवरेज में से गैस के साथ आग निकलने लगा। मिली जानकारी के मुताबिक पूरी गली इंटर टाइल लगी हुई थीं और गली में सीवरेज का ढक्कन भी एंटरटायल से साइडो से ढका हुआ था।
गैस निकालने के लिए कोई भी रास्ता नहीं था। हादसे के बाद लोगों और दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया। इस दौरान वहां पर दुकानदारों ने पानी लेकर आग को बुझाने की कोशिश की। गनीमत रही इस दौरान कोई भी जानी माली नुकसान नहीं हुआ।