कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन।

हिमाचल दिवस के मौके पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हमीरपुर के गांधी चौक पर किया गया । जिसमें बैंक कर्मचारियों सहित स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक देशराज ठाकुर कहां की हिमाचल प्रदेश के अन्य 5 जिलों में भी हिमाचल दिवस के मौके पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि रक्तदान करना एक महादान होता है रक्तदान करके आप किसी अपने की जिंदगी को बचा सकते हैं । इसलिए युवाओं को रक्तदान शिविरों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

क्षेत्रीय प्रबंधक देशराज ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर के गांधी चौक पर 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में रक्तदान शिविर क आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे युवाओं और बैंक कर्मचारियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।