टिहरा मण्डी)- उपमण्डल धर्मपुर की पिपली पंचायत के कोहन गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया और एक पक्ष के व्यक्ति सतीश कुमार पुत्र रामलाल के सिर पर बाला राम पुत्र फगु राम और उसकी पत्नी विद्या देवी ने सतीश कुमार पर लोहे की रॉड से सिर पर वार करके उससे लहूलुहान कर दिया तथा नागरिक अस्पताल सरकाघाट में उसके सिर पर दस टांके लगे और अभी भी सतीश कुमार अस्पताल में ही दाखिल है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सतीश कुमार जो जलशक्ति विभाग में निरीक्षक है, जब छूट्टी के बाद अपने घर आया तो उसके घर के आंगन में लगते खेत में आरोपित बाला राम और उसकी पत्नी उसकी मलकियत ज़मीन पर खूंटे गाड़ कर कब्जा कर रहे थे। सतीश कुमार ने जैसे ही उन दोनों को रोकने की कोशिश की तो बाला राम ने उस पर हाथ में ली हुई रॉड से हमला कर दिया तथा बालाराम की पत्नी विद्या देवी ने भी उसकी ईंटे मारकर पिटाई कर दी। रॉड की मार से सतीश कुमार लहूलुहान हो गया और बेहोशी की हालत में उसके स्वजन उसे नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले गए जहाँ उसका उपचार चल रहा है।दोनों परिवारों का ज़मीनी विवाद गत कई महीनों से चल रहा है। तथा पहले भी पुलिस ने दो बार आकर दोनों परिवारों की सुलह कराई है। डी एस पी तिलकराज शांडिल्य में मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीँ दूसरे पक्ष ने भी सतीश कुमार, उसकी पत्नी रजनी देवी,श्यामलाल, बोहरी देवी के विरुद्ध इसी मामले में पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है।